बागपत, अगस्त 10 -- हिंडन नदी में बढ़ रहे जलस्तर के कारण नदी का पानी किसानों के खेतों में घुस रहा है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से किसान चिंतित बने है। किसानों के खेतों में खड़ी फसल पानी भरने से बर्बाद हो रही है। हिंडन नदी में कई दिनों से लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण हिंडन नदी का पानी तमेलागढ़ी, झुंडपुर,गढ़ी कांगरान, सरौरा,मिलाना आदि गांवों के जंगल में फसलों में पानी भर रहा है। किसानों सुक्का,राजबीर, दुर्गेश,राजीव कुमार आदि ने बताया कि नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जो प्रतिदिन सैंकड़ों बीघा फसल में आगे बढ़ता जाता है। बताया पिछले वर्ष भी नदी का पानी सरौरा गांव तक पहुंच गया था। जिससे नदी के पानी से जहरीले जीव जंतु निकलकर गांव में घुसने लगे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...