बागपत, अगस्त 28 -- लगातार हो रही बरसात के चलते हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके कारण चमरावल गांव की करीब 100 बीघा फसलें पानी में डूब गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। किसानों ने प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की मांग की है। बारिश का पानी बढ़ने के चलते मुकारी, चमरावल, सरफाबाद और गढ़ी कलंजरी गांव के खेतों में पानी भरना शुरू हो गया है। चमरावल गांव में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से अमन त्यागी की 25 बीघा ज्वार, महकार की 15 बीघा गन्ना, महिपाल की 10 बीघा गन्ना व ज्वार, गोविंद की 10 बीघा, सुभाष त्यागी की 10 बीघा, ब्रजमोहन की 5 बीघा, ईश्वर दयाल की गन्ने की, रणजीत की 4 बीघा गन्ना, बलजीत की 4 बीघा, रणजीत की 6 बीघा, नरेन्द्र की 4 बीघा, दिनेश की 6 बीघा, पवन की 15 बीघा और अंकुर की 15 बीघा फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं। कि...