बागपत, सितम्बर 25 -- हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे गांवों के खेत जलमग्न हो गए हैं। गन्ना, ज्वार और सब्जियों की खड़ी फसलें डूबने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मुकारी, चमरावल, ललियाना, सरफाबाद और गढ़ी कलजरी आदि गांवों से होकर गुजर रही हिंडन नदी का जलस्तर इन दिनों तेजी से बढ़ा है। पानी खेतों में घुस जाने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। गढ़ी कलजरी समेत कई गांवों में फसल पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। किसानों का कहना है कि वे कर्ज लेकर खेती कर रहे थे और अब फसल डूबने से कर्जदार हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फसलों का उचित सर्वे कराया जाए और नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...