गाजियाबाद, अक्टूबर 5 -- गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से कई शहरों की उड़ानों को 3 दिन की लिए रद्द किया गया है। वायुसेना दिवस को लेकर 6 अक्टूबर को फुलड्रेस रिहर्सल और 8 अक्टूबर को मुख्य परेड होगी। इसके चलते तीन दिन हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, भुवनेश्वर और वाराणसी की उड़ानों को रद्द किया गया है। इसके साथ ही 8 अक्टूबर को यूपी गेट से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन तक वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा। भारतीय वायुसेना हर साल 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस यानी वायुसेना दिवस मनाती है। 6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल है। 8 अक्टूबर को मुख्य परेड होगी। बताया जा रहा है कि इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी समेत कई वीआईपी मौजूद रहेंगे। चर्चा है कि रक्षा...