गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 7 -- गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 22 मार्च को चेन्नई और जम्मू के लिए उड़ानें शुरू होंगी। इसी दिन बेंगलुरु के लिए दिन में दूसरी उड़ान को भी शुरू किया जाएगा। इससे पहले 1 मार्च को हिंडन से गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता की फ्लाइट की शुरुआत होगी। इसके साथ ही आने वाले समय में लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बनारस, मुंबई और पुणे के लिए भी विमान सेवा शुरू करने की कवायद चल रही है। हिंडन एयरपोर्ट से इस समय बठिंडा, लुधियाना, किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर के लिए फ्लाइट है। यहां से व्यावसायिक उड़ान को लेकर कोर्ट का स्टे हटने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नए शहरों की उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अनुमति दे दी है। एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा की फ्लाइट शुरू होगी। इसी कंपनी को...