गाजियाबाद, जुलाई 18 -- हिंडन एयरपोर्ट से 20 जुलाई को इंडिगो की ओर‌ से नौ शहरों की उड़ानों का शुभारंभ केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू करेंगे। इसके लिए हिंडन विमानपत्तन प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है। अभी हिंडन हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, गोवा, भुवनेश्वर, पटना, कोलकाता, जयपुर व वाराणसी, स्टार एयर किशनगढ़, नांदेड़ व आदमपुर और फ्लाई बिग लुधियाना व बठिंडा की विमान सेवा दे रही है। मौजूदा वक्त में 14 शहरों के लिए दिन में 15 उड़ानों की सुविधा है। बेंगलुरू के लिए दिन में दो बार उड़ान मिल रही है। 20 जुलाई से इंडिगो हिंडन एयरपोर्ट से दो नए शहर अहमदाबाद व इंदौर को जोड़ रही है। इसके अलावा पहले से कनेक्ट बेंगलुरू, गोवा, मुंबई, कोलकाता, पटना, वाराणसी व चेन्नई के लिए भी इंडिगो उड़ान शुरू करेगी। इसके बाद ह...