गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन। इंडिगो की उड़ानें मंगलवार को आठवें दिन भी बाधित रहीं। पटना से आने और चेन्नई को जाने वाला विमान उड़ान नहीं भर सका। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई। हिंडन एयरपोर्ट पर दिसंबर के दूसरे दिन से ही इंडिगो की उड़ानें बाधित हो रही हैं। हर दिन कोई न कोई उड़ान रद्द होती है। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक डॉ. चिलका महेश ने बताया कि पटना से हिंडन एयरपोर्ट आने वाली उड़ान और हिंडन एयरपोर्ट से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की उड़ान मंगलवार को रद्द रही। इसकी सूचना कंपनी ने यात्रियों को पहले ही दे दी थी। इसीलिए एयरपोर्ट पर कोई नहीं पहुंचा। बाकी सभी उड़ाने नियमित रहीं। किसी में भी ज्यादा देरी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...