गाजियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद के करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से हिंडन एयरपोर्ट का विस्तार होगा। इसके लिए एयरपोर्ट प्राधिकरण ने योजना बना ली है। आठ माह में काम पूरा करने का लक्ष्य है। विस्तार के बाद यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ टर्मिनल की क्षमता भी बढ़ जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट छह साल पहले शुरू हुआ था। इस साल व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत के बाद से ही एयरपोर्ट के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। विस्तार दो चरणों में होगा। पहले चरण में एयरपोर्ट को नौ मीटर तक विस्तार करने की योजना पर प्रस्ताव तैयार हो गया है। अभी एयरपोर्ट 22,050 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना है और सिटी साइड में नौ मीटर विस्तार के बाद इसका क्षेत्रफल करीब 800 वर्गमीटर बढ़ जाएगा। इससे टर्मिनल की क्षमता बढ़ेगी और सड़कों को भी चौड़ा किया जा सकेगा। मुख्य द्वार भी अधिक बड़ा ह...