बागपत, अक्टूबर 9 -- जनपद बागपत से मात्र बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिंडन एयरपोर्ट का अब विस्तार होने जा रहा है। दीवाली के बाद यहां से प्रयागराज और लखनऊ की उडान भी मिलेगी। एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल के बढ़ने से क्षेत्र के लोगों को नई उड़ानों और बेहतर हवाई सेवाओं का लाभ मिलेगा। गाजियाबाद प्रशासन ने हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल के विस्तार की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सिकंदरपुर गांव में करीब 6.8 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, ताकि टर्मिनल के विस्तार कार्य को जल्द पूरा किया जा सके। हिंडन एयरपोर्ट का संचालन वर्ष 2019 में घरेलू उड़ानों के लिए शुरू किया गया था। पहले चरण में यहां से पिथौरागढ़ के लिए 9 सीटर विमान उड़ान भरता था। कोरोना काल के बाद से एयरपोर्ट पर उड़ानों और यात्रियों की संख्या मे...