जामताड़ा, सितम्बर 4 -- हिंग्लो नदी किनारे मिला अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव, इलाके में सनसनी कुंडहित,प्रतिनिधि। कुंडहित पुलिस ने बुधवार सुबह जलालपुर के ग्रामीणों की सूचना पर अंबा पंचायत अंतर्गत बलीनारायणपुर मौजा स्थित हिंग्लो नदी किनारे से एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मृतका के गले में उसकी ही साड़ी का फंदा कसा हुआ था और जीभ मुंह से बाहर निकली हुई पाई गई। वहीं शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चार से पांच दिन पुराना है। घटनास्थल बेहद सुनसान इलाके में है, जहां लोगों का आना-जाना लगभग नहीं के बराबर होता है। पुलिस ने बताया कि महिला के हाथ में शंखा (हिंदू विवाहित महिलाओं का गहना) पाया गया, जिससे अंदेशा है कि वह गैर-आदिवासी समुदाय की है। शव के पास एक साड़ी और एक ब्लाउ...