खगडि़या, दिसम्बर 27 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए शाम डोलते ही लोग घर के अंदर दुबक रहे हैं। कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड व लगातार बढ़ी रही शीतलहर का असर अब जनस्वास्थ्य पर साफ दिखाई देने लगा है। शाम डोलते ही बड़े सुनी हो जाती है। शीतलहर और ठंड के प्रकोप के कारण जिले के सरकारी व नीजी अस्पताल में कई दिनों से सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चौक-चौराहे पर लोग टायर, कार्टन आदि जलाकर दिन काट रहे हैं। ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजुर्गों को हो रहा है। गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक चंद्रप्रकाश ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि अस्पताल पहुंचने वाले बच्चों में निमोनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठंडी हवाओं और गिरते पारे के कारण बच्चों को सांस लेने ...