दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा/बेनीपुर, हिटी। बीते दो सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। हाड़ कंपाने वाली ठंड से सोमवार को भी लोगों को राहत नहीं मिली। दिनभर ठंडी पछुआ हवा चलने से तापमान और गिरता चला गया। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को जिले में अधिकतम 14 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत कम अंतर रह जाने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल रही है। ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए, जबकि सड़कों पर आम दिनों की तुलना में सन्नाटा पसरा रहा। बेनीपुर अनुमंडल के मुख्य बस स्टैंड धरौड़ा में यात्रियों की आवाजाही बेहद कम दिखी। यहां से आधा दर्जन दिशाओं में जाने वाली सड़कों पर आम तौर पर अच्छी-खासी भीड़ रहती है, लेकिन ठंड के कारण यात्री घरों में...