जमुई, दिसम्बर 30 -- गिद्धौर, निज संवाददाता सोमवार को गिद्धौर क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली ठंड एवं लगातार चल रही शीतलहर ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। जिसके कारण लोगों को धूप के दर्शन नहीं हो सके। दिन भर ठंडी हवाएं चलती रहीं। जिससे ठिठुरन और बढ़ गई और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। कड़ाके की ठंड का असर बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर भी साफ तौर पर देखने को मिला। आम दिनों की तुलना में बाजारों में आवाजाही काफी कम रही। केवल जरूरी कामों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकले, जबकि अधिकांश लोग ठंड से बचने के लिए घरों में ही रहना मुनासिब समझते नजर आए। चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में लोग अलाव तापते दिखे, ताकि ठंड से कुछ राहत मिल सके। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए क...