कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- समूचा दोआबा सप्ताह भर से हाड़ कंपाऊ ठंड की जद में है। ठंड का प्रकोप इतना अधिक बढ़ गया है कि गर्म कपड़ों, जूता-मोजा पहनने के बाद भी बदन की कंपकपी दूर नहीं हो रही है। ऐसे में लोग कमरों के अंदर बिस्तर में रहने के बाद भी हीटल व ब्लोअर चलाने को मजबूर हैं। दूसरी ओर सफर के दौरान बाइक सवारों की नाम से पानी का गिरना बंद लगातार जारी रहता है। ऐसे में जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेते देखे जा रहे हैं। जिले में ठंड का प्रकोप सप्ताह भर से लगातार जारी है। शनिवार को दिनभर चली सर्द हवाओं के चलते ठंड का प्रभाव और बढ़ गया है। रविवार की सुबह स्थिति यह थी कि लोगों को गर्म कपड़े पहनने के बाद भी राहत नहीं मिल रही थी। यहां तक जूता-मोजा पहने रहने के बाद भी पैर की ठंडक कम नहीं हो रही थी। इतना ही नहीं ठंड के प्रभाव से बचने के लिए घरों में कैद लोगों ...