साहिबगंज, जून 24 -- साहिबगंज। हाड़ी जाति विकास मंच की ओर से अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनुप लाल हरि ने किया। धरना समाहरणालय के समक्ष दिया गया। इससे पहले नगर परिषद कार्यालय परिसर से मंच की ओर से जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचे। वहां धरना देने के बाद डीसी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जुलूस में शामिल लोग हाड़ी जाति की विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस में चल रहे थे। मौके पर जिलाध्यक्ष शिव कुमार हरि, जिला सचिव सुबोध हरि, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंती देवी, समझौता देवी, पूजा देवी, विक्की हरि, दिनेश हरि, रंजीत हरि, आनंद हरि, विनय हरि आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...