साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। हाड़ी जाति विकास मंच की एक बैठक रविवार को साहिबगंज नगर परिषद कार्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनुप लाल हरि ने की। बैठक में समाज को विकसित करने, एकजुटता, शिक्षित बनाने व कुरीतियों आदि से दूर रहने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान मंच की जिला कमेटी का गठन किया गया। महिला कमेटी का भी गठन किया गया। हाड़ी जाति विकास मंच का जिला अध्यक्ष शिव कुमार हरि, सुबोध हरि सचिव, उपसचिव राजेश हरि, कोषाध्यक्ष विक्की हरि, उप कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार हरि,महिला संगठन का अध्यक्ष बसंती देवी, युवा अध्यक्ष कैलाश कुमार हरि व युवा उपाध्यक्ष शंभु हरि को बनाया गया। सभी चयनितों का स्वागत माला पहनाकर किया गया और सभी को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में जय कुमार पर्यवेक्षक रूप में मौजूद थे। फोटो:110 कैप्सन...