धनबाद, सितम्बर 22 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। गौशाला के टासरा ऊपर कुल्ही में रविवार को हाड़ी जाति विकास मंच के बैनर तले पगड़ी रस्म के तहत शिरोमणि सम्मान समारोह हुआ। अध्यक्षता रामलाल हाड़ी तथा संचालन झरिया प्रखंड पूर्व अध्यक्ष राजू हाड़ी ने किया। सर्वप्रथम डॉ. भीमराव अंबेडकर व दिवंगत समाजसेवी शंकर हाड़ी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश महामंत्री राजू प्रसाद हाड़ी की देखरेख में टासरा शाखा कमेटी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष अशोक हाड़ी, सचिव नरेश हाड़ी, कोषाध्यक्ष हीरालाल हाड़ी, उपाध्यक्ष हरायन हाड़ी व नारायण हाड़ी सहित टासरा ग्राम टीम के अन्य सदस्यों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर धनबाद जिलाध्यक्ष डब्लू हाड़ी, बढी हाड़ी, अमित हाड़ी, मन्नू हाड़ी, गुड्डू हाड़ी, प्रदीप हाड़ी, उपाध्यक्ष बबलू हाड़ी, पौरेश हाड़ी, संजय हाड़...