लखीसराय, दिसम्बर 10 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि । नगर स्थित ऐतिहासिक हाहा बंगला के संरक्षण व जीर्णोद्धार की दिशा में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंगलवार को पुराने दीवारों के ऊपर लिल्टर ढालकर नवनिर्माण की महत्वपूर्ण प्रक्रिया शुरू की गई। इसके ऊपर नई दीवारें खड़ी की जाएंगी तथा आगामी दिनों में छत ढलाई का काम भी पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान विशेष ध्यान इस बात पर रखा जा रहा है कि इमारत के मूल स्वरूप और दशकों पुरानी ऐतिहासिकता को हर हाल में सुरक्षित रखा जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इसकी प्राचीनता को नए रूप में महसूस कर सके। ज्ञात हो कि देश की आजादी से कई दशक पूर्व निर्मित यह इमारत स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधाओं की गतिविधियों का अहम केंद्र रहा है। महात्मा गांधी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, बाल गंगाधर तिलक सहित अनेक अग्रणी नेताओं के आगमन का यह ...