नई दिल्ली, जून 11 -- मनोहरपुर-दौसा NH-148 पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को चंद पलों में मातम में बदल दिया। एक बेकाबू कंटेनर और टैंपो टैरेक्स सवारी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंपो के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में नवविवाहित दुल्हन भी शामिल है, जिनकी विदाई की यात्रा ही आखिरी यात्रा बन गई। दिल दहला देने वाला मंजर यह हृदय विदारक घटना जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ स्थित रायसर थाने के समीप भट्काबास गांव के पास बुधवार सुबह करीब 6:10 बजे हुई। मध्यप्रदेश से शादी करके लौट रहे दूल्हा-दुल्हन और बारातियों से भरी टैंपो टैरेक्स सवारी गाड़ी (जीप) और एक कंटेनर की भिड़ंत इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जीप ...