वाराणसी, मार्च 25 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मूर्ख दिवस की पूर्व संध्या पर 31 मार्च को अस्सी घाट पर होने वाले धुरंधर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष महाकुम्भ की थीम पर होगा। मुख्य आतिथि महाकुम्भ फेम मोनालिसा की फोटो को बनाया जाएगा। मोनालिसा के अगल-बगल दो विशिष्ट अतिथि असुर शुंभ और निशुंभ का मुखौटा लगाकर बैठेंगे। धुरंधर के 20वें संस्करण में इस वर्ष मौका-ए-मंच पर मौजूद कवियों-कवयित्रियों में से किसी एक को महाखड़मंडलेश्वर की विशिष्ट उपाधि के लिए लाटरी के आधार पर चुना जाएगा। लाटरी श्रोता दीर्घा में बैठे सबसे कम उम्र की महिला और सबसे अधिक उम्र के पुरुष द्वारा निकाली जाएगी। मंचासीन अन्य रचनाकारों को डिजिटल बाबा, क्रिटिकल बाबा, टेक्निकल बाबा, जलकल बाबा, लेजी बाबा, क्रेजी बाबा, पीजी बाबा और ईजी बाबा की उपाधियां दी जाएंगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ...