हरिद्वार, जून 15 -- पिताओं को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय पिता दिवस के मौके पर आनंदम समुदाय ने रविवार को शिवालिक नगर स्थित एक स्थानीय होटल में एक अनूठा सांस्कृतिक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न सिर्फ भावनात्मक था, बल्कि हास्य और आनंद से भी भरपूर रहा। वृद्धजनों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्वेता सरन द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई और समापन डॉ. राधिका नागरथ की शिव वंदना से। आयोजन में 13 वर्षीय बच्चों से लेकर 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की। 80 वर्षीय आयोजक दंपति रीता और श्यामसुंदर अवस्थी ने अपने खास हास्य-व्यंग्य लहजे से पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजेंद्र कुमार अग्रवाल, रीता अवस्थी और श्यामसुंदर अवस्थी रहे। संचालन की कमान नीता नैयर और रीता अवस्थी ने सं...