प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज। बुनियाद फाउंडेशन की ओर से सोमवार को सोहबतियाबाग स्थित शर्मन एरा संगीत संस्थान के सभागार में एंटोन चेख़व के नाटक शिकारी का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन असगर अली ने किया। हास्य नाटक शिकारी की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है,जो विवाहित महिलाओं को अपना शिकार बनाता है। अंत में एक ऐसी महिला का आगमन उसकी जिंदगी में होता है जो उसके जीवन को बदलकर देता है। हमेशा दूसरों की पत्नियों पर डोरे डालने वाला पीटर अपनी पत्नी के साथ ईमानदारी से रहने लगता है। नाटक में सहायक निर्देश रुचि गुप्ता ने किया। मंच पर प्रियांशु अमन, वैभव त्रिपाठी, अनामिका, इशिता आर्या आदि ने भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...