मधेपुरा, मई 4 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता/ सरोज कुमार हास्य तनाव की सबसे सस्ती और असरदार दवा है। जब दिल भारी होता है, तब एक छोटी सी मुस्कान भी बड़ी राहत बन जाती है। हंसी न सिर्फ हमारे मूड को हल्का करती है, बल्कि हमारे आसपास एक सकारात्मक माहौल भी बना देती है। ये उद्गार हैं फिल्मी दुनिया के मशहूर गीतकार राजशेखर के। तनु वेड्स मनु फिल्म से फिल्मी दुनिया में गीतकार के तौर पर सफर की शुरुआत करने वाले जिले के भेलवा गांव निवासी राजशेखर ने विश्व हास्य दिवस को लेकर हिन्दुस्तान संवाददाता से खास बातचीत के दौरान कहा कि कई बार जब शब्द नहीं चलते, तब एक ठहाका वह काम कर जाता है जो लम्बी बातें नहीं कर पातीं। सच कहें तो, बिना हास्य के जीवन कुछ अधूरा-सा लगता है - जैसे कविता में बहार ना हो या फिल्म में म्यूज़िक ना हो। और जैसा हरिशंकर परसाई जी कहते थे - "हंसी...