मोतिहारी, फरवरी 23 -- केसरिया, निज संवाददाता। तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव में दूसरे दिन शुक्रवार की देर शाम हास्य कवि सम्मलेन का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। दर्शक हास्य की फुहार से देर रात तक आनंदित होते रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गोरखपुर से आए कवि दिनेश बावरा ने चिरागों के सफर में दबदबा आंधियों का हो तो अंजाम जुल्मतों के सिवाय ..गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। डॉक्टर तिष्या श्री ने मां शारदे तेरी कृपा से गीत, कविता, छंद है को गाकर अपनी कविता पाठ की शुरुआत की। मुंबई से आए रोहित शर्मा ने तुमको मिल सकता है हमसे कोई बेहतर, हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर को प्रस्तुत कर युवाओं से खूब ताली बटोरी। उनकी कविता थका नहीं है राज्य कभी ये कभी न हिम्मत हारी है, तभी तो दुनिया कहती है बिहारी सब पर भारी है ,कविता पाठ कर बिहार के मान को बढ़ाया। उनकी ...