अलीगढ़, जून 23 -- अलीगढ़। पुरातन छात्र समिति द्वारा रविवार को आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। तीसरे राउंड के सम्मेलन का आयोजन विद्यानगर स्थित समिति के कार्यालय पर हुआ। इसमें विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के 35 विद्यार्थी ने भाग लिया। प्रेम बघेल प्रथम, नंदिनी सिंह द्वितीय और पूर्वा शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए। निर्णायक चंचल अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम में डॉ. कोमल कुमार, सुनीता के गुप्त, सोमवीर सिंह, प्रदीप ख्यालीराम, संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप के गुप्त, सोनम सागर, सलोनी सागर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...