महाराजगंज, जनवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नववर्ष के अवसर पर हर साल की भांति इस बार भी सिसवा नगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में सिसवा महोत्सव का आयोजन हुआ। सिसवा विकास समिति की ओर से आयोजित सिसवा महोत्सव के 15वें वर्ष के कार्यक्रम में हास्य, गीत-संगीत व बालीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्थानीय चोखराज इंटरमीडिएट कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तेरी वीणा की बन जाऊं... की प्रस्तुति से महोत्सव का आगाज हुआ। इसी क्रम में इंटर कालेज बेलवा के बच्चों ने राजस्थानी गीत पर ग्रुप डांस, शिव तांडव, नगर के सिटी पब्लिक स्कूल के ग्रुप एक्टिंग झांसी की रानी, मलबरी कान्वेंट स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा ग्रुप डांस रे मामा रे....व राम किशन ...