देहरादून, मई 26 -- आईएचएम गढ़ी कैंट में जेईइ्र काउंसिलिंग के माध्यम से बीएससी हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रिंसिपल डा. शिव मोहन रावत ने बताया कि राउंड एक के लिए काउंसलिंग पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया 26 से 30 मई तक चलेगी। जबकि काउंसिलिंग www.nchmcounselling.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। डा. शिव मोहन के अनुसार आईएचएम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यावहारिक प्रशिक्षण और वैश्विक अक्सर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां के स्नातकों को उद्योगों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाता है। इसके तहत खाद्य उत्पादन, एफ एंड बी सेवा, फ्रंट ऑफिस और हाउसकीपिंग में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। कोर्स के बाद लक्जरी होटल, क्रूज लाइन, एयरलाइंस और खुदरा क्षेत्रों की कंपनियों में प्लेसमेंट में सह...