कानपुर, नवम्बर 26 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर के नई शिवली रोड पर स्थित मां चाइल्ड केयर हास्पिटल में घुसकर संचालक मनीष वर्मा और सहयोगी रितिक कटियार के साथ मारपीट और तोड़फोड़ के आरोपित पवन राजपूत, सुमित यादव उर्फ गोलू और अनुज कनौजिया को बुधवार को गिरफ्तार पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। मंगलवार को मुख्य आरोपित अमित कनौजिया के खिलाफ को गिरफ्तार किया जा चुका था। कल्याणपुर इंस्पेक्टर राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि तीन नामजद आरोपितों को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...