शामली, फरवरी 25 -- कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित मलिक हास्पिटल का शुभारम्भ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उक्त हास्पिटल के खुलने से क्षेत्र को एक अच्छी मेडिकल सुविधा मिल सकेगी लोगो को दूर शहरों में अपने मरीज को ले जाने में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी व समय से इलाज मिल सकेगा, पचास हजार की आबादी वाले कस्बा जलालाबाद में अस्पताल के खुलने पर उन्होंने खुशी जताई व क्षेत्र के लोगों को समय पर अच्छा व सस्ता ईलाज देने के लिए अस्पताल के लोगों से अपनी इच्छा जताई जिससे क्षेत्र के गरीब लोगों को भी अस्पताल का लाभ मिल सके। अस्पताल के संचालकों ने सभी का आभार जताते हुए क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिया कि उनका प्रयास रहेगा कि लोगों को उनके अस्पताल में एक अच्छा व सस्ता ईलाज मिल सके। इस अवसर पर उन्हो...