संतकबीरनगर, फरवरी 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात बंगला ताल के पास से हासिम की हत्या के मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों, हॉकी,बेसबाल बैट,लकड़ी का डंडा बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के गड़सरपार चौराहे पर मंगलवार को मदरसे के विवाद को लेकर भरपुरवा के रहने वाले 24 वर्षीय हासिम पुत्र अमानउल्लाह खान की हत्या कर दी गई थी। जबकि उसके पिता को हॉकी,डंडे से मारापीटा गया था। पीड़ित पिता अमानउल्लाह खान पुत्र नईम खान की तहरीर पर इस मामले में नाजिम खान,उसके भाई जाकिर खान,मां शाहजहां, इसराइल और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया थ...