मऊ, सितम्बर 21 -- सूरजपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत हासापुर और रोशनपुर गांव में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दर्जनों की संख्या में बंदर एक साथ घरों पर चढ़ाई कर रहे हैं और लोगों के घरों की छतों पर उछल-कूद कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई घरों की कटरैन पर उछल कूदकर तोड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इन बंदरों को पकड़ने की मांग की है। हासापुर और रोशनपुर के ग्रामीण इन दिनों बंदरों के आतंक से परेशान हैं। झुण्ड की शक्ल में बंदर घरों की छतों, टिनशेड आदि पर उछलकूद कर हजारों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक तरफ जहां छत पर रखी पानी की टंकी को क्षति पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ घरों में घुसकर खाने का सामान उठा ले जा रहे हैं। प्रवीण गोंड, प्रियांशु, रोहित, प्रभात, अतुल गोड़, जयराम आदि ने बताया कि बंदर अचानक हमला बोलक...