नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गिरोह को हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मोहम्मद रिहान और सलमान अहमद शामिल है। इनके पास से तीन सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, छह कारतूस और बाइक बरामद की है। रिहान मूलरूप से यूपी के संभल का रहने वाला है। वह पहले अस्पतालों में नौकरी करता था, लेकिन बाद में वह सलमान के संपर्क में आया। सलमान ने उसे हथियार सप्लाई करने के बदले मोटी रकम देने का वादा किया तो रिहान नौकरी छोड़ने के बाद सलमान के साथ मिलकर हथियार सप्लाई करने लगा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-24 स्थित दीप विहार से मोहम्मद रिहान को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जाफराबाद निवासी सलमान अहमद से हथियार लेकर आया है। इसके बाद टीम ने आरोपी सलमान...