नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपनी ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया है। वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को चुनना हमेशा एक कठिन कार्य होता है, लेकिन अमला ने अपनी इस टीम में अनुभव और प्रतिभा का बेहतरीन संतुलन स्थापित किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में वैसे तो दुनियाभर के दिग्गजों को शामिल किया है, लेकिन भारत के तीन बड़े खिलाड़ियों को भी जगह दी है।इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल अमला की इस टीम में भारत के सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी को जगह मिली है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का हमेशा से दबदबा रहा है, चाहे वह सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो या शतकों का। अमला ने इस बात को स...