प्रयागराज, जुलाई 12 -- बरसात में शहर में जगह-जगह सीवर लाइन टूटने लगी हैं। हाल ही में फतेहपुर बिछुआ वार्ड नंबर 65 के पूर्व पार्षद ने एक वीडियो जारी कर क्षेत्र की समस्या को दर्शाया है। इस वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि क्षेत्र की सीवर लाइन से लीकेज है। क्षेत्र के जेई से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूर्व पार्षद ने बताया कि क्षेत्र में हनुमान मंदिर के बगल से एक गली गई है। वहां की सीवर लाइन में बीते 15 दिनों से लीकेज है। जिसके कारण बार-बार पानी ऊपर आ रहा है और क्षेत्रीय लोगों को इससे समस्या है। इस समस्या को लेकर उन्होंने क्षेत्रीय जेई से कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पूर्व पार्षद नंदलाल ने वीडियो जारी कर महापौर और नगर आयुक्त से समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...