बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- हाशिए के लोगों को डॉ. आंबेडकर ने दिलाया समानता का अधिकार : रवि ज्योति आंबेडकर व्यक्ति नहीं एक विचारधारा नालंदा कॉलेज बीएड विभाग में भारतीय समाज और भीम राव आंबेडकर विषय पर संगोष्ठी में बोले लोग फोटो : बाबा साहब : नालंद कॉलेज बीएड विभाग में शनिवार को भारतीय समाज और भीम राव आंबेडकर विषय पर संगोष्ठी में शामिल लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंद कॉलेज बीएड विभाग में शनिवार को भारतीय समाज और भीम राव आंबेडकर विषय पर संगोष्ठी हुई। इसमें लोगों ने समाज में उनके योगदान को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा है कि डॉ. बीआर आंबेडकर का भारतीय समाज में योगदान विशाल, विविध व अतुलनीय है। उन्होंने एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, राजनेता और कानूनविद्द के रूप में देश की असीम सेवा की। हाशिए के लोगों को समानता का अध...