अमरोहा, अगस्त 3 -- हाशमी परिवार से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला शनिवार को दिनभर जिले की चर्चाओं में रहा। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से हाशमी परिवार दहशत में है। रेकी कराने के दावे के बीच घर से लेकर कॉलेज तक सुरक्षा घेरे को मजबूत कर दिया गया है। खुलासे के लिए गठित की गईं पुलिस की तीन टीमें मोबाइल नंबर ट्रेस करने में जुटी हैं लेकिन 72 घंटे गुजरने के बाद भी खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा का छोटा भाई बताकर रंगदारी मांगने वाले कॉलर राहुल का कोई खास सुराग नहीं मिला है। यूरोप के कंट्री कोड के आधार पर कॉल पुर्तगाल से आने की बात पुलिस अफसरों के स्तर पर फिलहाल कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला काजीजदा निवासी हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन व हाशमी दवाखाने के संचालक डा. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डा.बुरहान हाशमी क...