अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा, संवाददाता। हाशमी परिवार से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने व क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में पुलिस की जांच किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। दोनों हाईप्रोफाइल केस में पुलिस अभी तक आरोपियों को ट्रेस नहीं कर सकी है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से हाशमी परिवार की सुरक्षा अभी बरकरार रखी गई है। गौरतलब है कि चार व पांच मई 2025 को भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी का धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। इसका पता तब चला था जब उनके भाई मोहम्मद हसीब ने शमी से पासवर्ड पूछ आईडी को लॉगिन किया था। राजपूत सिंधर नाम की आईडी से भेजे गए इस मेल में एक करोड़ रुपये के अलावा बेंगलुरु के रहने वाले किसी प्रभाकरा नाम का जिक्र किया गया था। मामले में शमी के भाई मोहम्मद हसीब की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ...