अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा। हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने गुरुवार को नगर के मोहल्ला हाशमी नगर में एसआईआर अभियान के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया। छात्राओं ने मोहल्ले की गलियों में भ्रमण कर घर-घर लोगों से संपर्क किया व आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराया। छात्राओं ने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है, वह नया मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। अपना नाम समय से मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। जानकारी दी कि जिनके एसआईआर फॉर्म प्राप्त हुए हैं, वह इन फॉर्मों को शीघ्र भरकर अपने क्षेत्रीय बीएलओ को जमा करें, जिससे पुनरीक्षण कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हो सके। कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे लोग भी मिले जो मतदाता सूची प्रक्रिया से अनभिज्ञ थे। ऐसे लोगों के एस...