मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- रामराज। क्षेत्र के गांव हाशमपुर में 22 सितंबर से 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। जिसमें वृन्दावन के चार संप्रदाय आश्रम के विख्यात कथावाचक श्री बालयोगी पचौरी महाराज अपने श्रीमुख से श्री मद्भागवत कथा कर श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से ओतप्रोत करेंगे। आयोजक मण्डल में शामिल पं. सुभाषचंद शर्मा ने बताया कि श्री मद्भागवत कथा के शुभारंभ के पूर्व दिवस पर 21 सितंबर दिन रविवार की सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर से प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक कथा होगी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में प्रचार कराकर अधिक से अधिक संख्या में श्री मदभागवत कथा में पहुँचकर धर्म लाभ लेने का निमंत्रण दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...