मुंगेर, मई 28 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि जमालपुर, मुंगेर और भागलपुर-किऊल रेलखंडों पर ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने की कवायद के साथ ट्रेनों के विस्तार पर भी रेल प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है। खासकर, हावड़ा- भागलपुर वंदे भारत को जमालपुर स्टेशन तक विस्तार की मांग बीते दिनों बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रेलमंत्री से की थी। उनकी मांग पर शहरवासियों ने भी अपनी मुहर लगा दी है एवं विस्तार की मांग की जा रही है। इधर, पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन भी वंदे भारत को जमालपुर तक विस्तार कराने का आश्वासन दिया है। हालांकि इस ट्रेन का विस्तार करने में कई पेंच भी है। चूंकि भागलपुर स्टेशन पर कोचिंड डीपो की सुविधा है, जहां वंदे भारत का मेंटनेंस हो रहा है। लेकिन जमालपुर में इस ट्रेन की मेंटनेंस की सुविधा फिलहाल नहीं है। हालांकि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन न...