मुंगेर, मई 18 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन में रेल थाना जमालपुर व भागलपुर के बीच बरियापुर-कल्याणपुर के बीच चोरी की घटना हुई। चोरों ने चलती ट्रेन में एक महिला यात्री की नींद का लाभ उठाकर पहले सीट पर बैठ गए फिर उनकी बैग से करीब पांच लाख का जेवरात ले उड़े। पीड़िता रेल थाना जमालपुर में इसकी शिकायत दर्ज करायी। पीड़िता पश्चिम बंगाल के केलावाड़ी थाना क्षेत्र के काकीनारा निवासी पंकज मंडल की पत्नी चंदा मंडल ने बताया कि हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन से बरियारपुर आ रही थी। अपने सीट पर सोई हुई थी। नींद टूटी तो जब ट्रेन कल्याणपुर से बरियापुर की बढ़ने वाली थी, तभी दो-तीन युवक मेरे सीट के पास बैठ गए। जब बरियापुर ट्रेन पहुंची तो देखा कि बैग खुला था। बैग में रखे 3 ग्राम की चांदी एवं 5 ग्राम की सोने के जेवर समेत अन्य सामान गायब थे।...