चक्रधरपुर, जून 13 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और राजगांगपुर रेलवे स्टेशन के बीच 22861 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस पर गुरुवार की देर शाम पथराव हो गया। जिसमें ट्रेन के एसी बोगी सी टू का कांच क्षतिग्रस्त हो गयाा। ट्रेन के टीटीई ने इसकी जानकारी मंडल मुख्यालय में दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और राजगांगपुर रेलवे स्टेशन के बीच कलुंगा के आस पास के ईलाकों में ट्रेनों पर पत्थराव की घटना में वृद्धि हुई है। जिससे यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...