हिन्दुस्तान संवाददाता, जनवरी 1 -- niहावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में कूरियर यात्री सेे करीब एक किलो सोना छीनने के मामले में गया जंक्शन रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार की रात रेल एसपी कार्यालय के पास से गिरफ्तारी हुई। इसके बाद रेल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सोना छिनतई मामले में पीड़ित कोरियर यात्री धनंजय शास्वत के फर्द ब्यान पर रेल थानाध्यक्ष इंस्पेकर राजेश कुमार सिंह, चार सिपाही और दो अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सोना छीनने के मामले की जांच के लिए तीन डीएसपी की एसआईटी बनाई गई है। इसकी निगरानी रेल एसपी कर रहे हैं। बीते 21 नवम्बर को गया जंक्शन पर हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में करीब एक करोड़ 44 लाख के एक किलो सोने की छिनतई मामले में जीआरपी के चार जवान करण कुमार, अभिषेक चतुर्वेदी, रंजय कुमार व आनंद मोहन आर...