संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत हावपुर भड़ारी गांव के 35 अत्योदय कार्ड धारकों पर आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई की है। अब इन कार्डधारकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जिला स्तरीय तीन सदस्यीय जांच टीम ने ग्राम पंचायत में शिकायत पर अंत्योदय कार्डधारकों के पात्रता की जांच की थी। हावपुर भड़ारी गांव इन दिनों चर्चित है। यहां पर कभी नोडल अधिकारी के सामने शिकायतकर्ताओं द्वारा सही जांच न होने पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने, तो कभी जांच टीम के सामने व ब्लाक परिसर में गांव के दो पक्षों में मारपीट होने का मामला आता रहा। अब प्रशासन के द्वारा पूरे मामले को लेकर सक्रियता बरती जा रही है। गांव में अपात्रों का अत्योदय कार्ड बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी व जिला आपूर्ति अधिकारी से की गई थी। जिसमे...