आदित्यपुर, सितम्बर 21 -- गम्हरिया। कुड़मी को एसटी में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा शनिवार को आहूत रेल रोको आंदोलन को मद्देनजर टाटा-मुंबई ट्रैक करीब 10 घंटे तक जाम रहा। रायबासा फाटक पर सुबह नौ से शाम सात बजे तक करीब 10 घंटा जाम रहा। पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्वक शाम करीब 7 बजे रायबासा फाटक से जाम हटा लिया गया। यहां काफी संख्या में बंद समर्थक घंटों रेल ट्रैक पर डटे रहे। इससे पूर्व समाज के लोग सुबह से ही जगह-जगह एकत्रित होना शुरू कर दिया था। गम्हरिया के रायबासा रेलवे फाटक पहुंच हावड़ा-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया, साथ ही अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने को अड़े रहे। वहीं आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीओ सह दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, गम्हरिया थाना प...