धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। सोमवार को सुबह से लेकर रात तक प्रयागराज जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं चली। रात में आने वाली चंबल एक्सप्रेस भी लेट थी। लिहाजा धनबाद से चार दिन बाद चली धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस में यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन की अधिकता के कारण सोमवार को दोनों राजधानी घंटों लेट से धनबाद आई। देरी से पहुंचने के कारण अप में भी सभी ट्रेनों को हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशनों से परिवर्तित समय पर चलाया गया। सोमवार को सुबह आने वाली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से सोमवार की रात 9.28 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची। इसी तरह सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे 12 मिनट की देरी से चल कर शाम 6.30 बजे धनबाद आई। डाउन कालका...