जमशेदपुर, अप्रैल 20 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण बिलासपुर इतवारी और राउरकेला की ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का आदेश हुआ है। इससे हावड़ा राउरकेला वंदे भारत ट्रेन 25 अप्रैल को चक्रधरपुर स्टेशन से ही अप डाउन करेगी जिससे राउरकेला समेत मार्ग के अन्य स्टेशन के यात्रियों को परेशानी होगी। दूसरी ओर टाटानगर राउरकेला मेमू ट्रेन को 21 से 26 अप्रैल तक रद्द किया गया है। वही टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस 24 से 26 अप्रैल टाटानगर इतवारी 25 और 26 अप्रैल को रद्द रहेगी। मालूम हो कि झारसुगुड़ा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण पहले से 13 जोड़ी 10 अप्रैल से रद्द चल रही है। रेलवे द्वारा फिर लाइन ब्लॉक का के कारण ट्रेन रद्द करने की सूचना से यात्री परेशान है। चांडिल के पास ब्रिज मरम्मत कार्य को लेकर भी 27 अप्रैल तक दिन हटिया, धनबाद, ...