जमशेदपुर, फरवरी 23 -- हावड़ा से चलकर रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के मामले में टाटानगर आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरपीएफ की एक टीम लगातार घटनास्थल के आसपास जांच कर रही है। वहीं, टीम लोगों से पूछताछ भी कर रही है। बता दें कि हावड़ा-रांची वंदे भारत में गुरुवार देर शाम सलगाझुड़ी स्टेशन के पास असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था। घटना में ट्रेन के सी 7 कोच की शीशा टूट गया था। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई थी। फिलहाल आरपीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...