गया, अक्टूबर 4 -- यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13009/13010) को गया-डीडीयू रेल सेक्शन के कर्मनाशा और दुर्गावती स्टेशनों पर ठहराव की अनुमति मिल गई है। यह ठहराव 6 अक्टूबर से लागू होंगे। ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस दुर्गावती स्टेशन पर सुबह 07:31 बजे पहुंचेगी और 07:33 बजे रवाना होगी। कर्मनाशा स्टेशन पर आगमन 07:38 बजे और प्रस्थान 07:40 बजे होगा। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस कर्मनाशा स्टेशन पर शाम 17:45 बजे पहुंचेगी और 17:47 बजे रवाना होगी, जबकि दुर्गावती स्टेशन पर शाम 17:52 बजे पहुंचेगी और 17:54 बजे प्रस्थान करेगी। इन नए ठहरावों के कारण भभुआ रोड स्टेशन पर भी ट्रेन संख्या 13010 का समय संशोधित किया गया है। अब यह ट्रेन भभुआ रोड पर शा...