धनबाद, मई 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मटकुरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिनेश हेलीवाल ने नया बाजार-बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत के कारण लग रहे भीषण जाम से निजात पाने के लिए हावड़ा मोटर-हीरापुर रोड वन-वे करने की मांग की। उन्होंने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि फ्लाईओवर के वन-वे होने से श्रमिक चौक और बैंक मोड़ के बीच आवाजाही प्रभावित हो रही है। हीरापुर-बरमसिया के रास्ते हावड़ा मोटर के समीप दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही हो रही है, जिससे वहां सड़क जाम की स्थिति बन रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस मार्ग को हीरापुर से आने वाले वाहनों के लिए वन-वे करने से जाम से काफी हद तक राहत मिल सकती है। इसके अलावा गया पुल पर ट्रैफिक लोड कम होने के कारण उन्होंने सुझाव दिया कि रांगटांड़ से आने वाली बाइक और स्कूटी के लिए साइड में तीन फीट का बैरियर बनाकर निक...